फिल्म मेकर महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही सड़क-2 का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है। इस फिल्म में संजय दत्त, आलिया और पूजा भट्ट मुख्य किरदार निभा रहे हैं। यहां आपको बतला दें कि 'सड़क-2' 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'सड़क' का ही रीमेक है जिसमें आदित्य रॉय कपूर भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। 'सड़क-2' के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी होने के साथ ही पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए संदेश दिया है कि 'आखिरकार 'सड़क 2' के पहले शेड्यूल का रैपअप हो गया। यह तो आप जानते ही हैं कि जब आप सेट पर वापस आने की चाहत लिए सुबह उठते हैं तो वो आपके लिए खास पल होता है। पूरे क्रू को सभी चीजों के लिए शुक्रिया।' इस तरह से पूजा ने ही इस बात का खुलासा कर दिया है कि फिल्म के पहले शेड्यूल को पूरा कर लिया गया है और अब अगले की तैयारी है। गौरतलब है कि इससे पहले पूजा भट्ट ने इस बात का खुलासा भी किया था कि सड़क के रीमेक की सलाह किसने दी थी, तब उन्होंने कहा था कि संजय दत्त ने ही सड़क की अगली कड़ी बनाने की पहल की थी। खास बात यह है कि 1991 में आई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'सड़क' का निर्देशन भी महेश भट्ट ने ही किया था, जो एक बार फिर पूजा और संजय दत्त को लीड रोल में लेकर आ रहे हैं। जहां तक फिल्म रिलीज डेट का सवाल है तो यह 15 नवंबर, 2019 को बड़े पर्दे में आने वाली है।
एंटरटेनमेंट
सड़क-2 का पहला शूटिंग शेड्यूल