YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 शाही इमाम बुखारी ने कोरोना वैक्सीन लगाकर मुसलमानो को दिया संदेश

 शाही इमाम बुखारी ने कोरोना वैक्सीन लगाकर मुसलमानो को दिया संदेश

नई दिल्ली । कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में चल रहे हैं, वैक्सीनेशन अभियान को धार्मिक नेताओं के जरिए सपोर्ट किए जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कोरोना वैक्सीन लगाकर देश के मुसलमानों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाना बेहद जरूरी है। शाही इमाम के पुत्र शाबान बुखारी ने अपने फेसबुक पर बुखारी के जरिए वैक्सीन लगाने वालीं एक फोटो शेयर की है जिसमें बताया गया है कि शाही इमाम ने आज कोरोनावायरस से बचाव के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर वैक्सीन लगवाई है। विदित रहे कि देशभर में इस वक्त कोरोनावायरस महामारी से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर वैक्सीन लगाने का सिलसिला जारी है। लेकिन सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित लोगों में भय और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।अल्पसंख्यक समुदाय खास तौर पर मुसलमानों में वैक्सीन के हराम हलाल को लेकर भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने अल्पसंख्यकों में व्याप्त भय और भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए जान है तो जहान है कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत  वैक्सीन लगाने से प्रेरित करने वाली धर्मगुरुओं की छोटी-छोटी वीडियो क्लिप का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में इन वीडियो क्लिप के माध्यम से धर्म गुरुओं के जरिए अपने अपने समुदाय से वैक्सीन लगाने की अपील की जा रही है। जामा मस्जिद के शाही इमाम भी इस मुहिम का का हिस्सा है उनके जरिए भी मुसलमानों से कोरोनावायरस से सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीन लगाने की अपील की जा रही है।
 

Related Posts