कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेडा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सीपीएम और कांग्रेस खत्म हो गई। मंगलवार को बंगाल भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने सीपीएम और कांग्रेस पर वार करते हुए आगे कहा कि हम तो 3 से 77 तक पहुंच गए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा हिंसा महिलाओं के खिलाफ हुई हैं। वो भी एक महिला मुख्यमंत्री के नेतृत्व में। उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो हम किस प्रकार के शासन के साथ लोगों की सेवा कर रहे हैं? जेपी नड्डा ने कहा कि जहां भी टीएमसी है, वहां हिंसा है। पुडुचेरी, केरल, तमिलनाडु, असम में भी चुनाव हुए, लेकिन चुनाव के बाद कोई हिंसा नहीं हुई क्योंकि वहीं, टीएमसी नहीं थी। नड्डा ममता सरकार को घेरते हुए कहा कि 'वैक्सीन पर भी अगर घोटाला हुआ है तो वो पश्चिम बंगाल में हुआ है। बंगाल में मिमी चक्रवर्ती जी को ही नकली वैक्सीन लगा दी। भ्रष्टाचारियों का साथ दोगे, तो सांसदों को भी नकली वैक्सीन लगेगी और जाली टीकाकरण ही होगा। वहीं टीकाकरण को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा 'ममता जी ने टीकाकरण पर सबसे पहले कहा कि ये कितना सफल होगा, पता नहीं। फिर कहा कि हम खुद वैक्सीन खरीदेंगे, फिर करने लगी की हमें मुफ्त वैक्सीन दो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी को मुफ्त वैक्सीन देने का निर्णय किया है और 21 जून से ये अभियान चल रहा है।
रीजनल ईस्ट
बंगाल में खत्म हो गए सीपीएम और कांग्रेस हम तो 3 से 77 तक पहुंचे: जेपी नड्डा