चीन की दिग्गज मोबाइल कंपनी शाओमी के बजट स्मार्टफोन भारत में काफी बिक्री होती है। लेकिन दिक्कत ये होती है कि इन्हें फ्लैश सेल में बेचा जाता है। रेडमी नोट 7 एस भारत में हाल ही में लांच किया गया है। शुरुआत में ये फ्लैश सेल में बिकता था, लेकिन अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि रेडमी नोट 7 एस ओपन सेल में मिलेगा। इसके बाद अब ग्राहकों को रेडमी नोट 7एस खरीदने के लिए इंतजार नहीं करना होगा। ओपन सेल में रेडमी नोट 7एस को कस्टमर्स अब फ्लिपकार्ट और शाओमी से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप ग्राहक एमआई होम स्टोर और कंपनी के पार्टनर स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। बता दें कि रेडमी नोट 7एस भारत में रेडमी नोट 7 को रिप्लेस करेगा, क्योंकि इसकी कीमत जैसी ही है। शोआमी रेडमी नोट 7एस की कीमत 10,999 रुपये है। इसमें 3 जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटर्नल मेमोरी दी गई है। दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। इसके तीन कलर वेरिएंट्स हैं ऑनिक्स ब्लू, नेबुला रेड और सफायर ब्लू है। नए रेडमी नोट 7एस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वालकम स्पैनड्रैगन 660 प्रॉसेसर के साथ दो स्टोरेज और रैम वेरिएंट्स दिए गए हैं। फोटॉग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें से एक 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। रेडमी नोट 7एस में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी दिया गया है। इसके अलावा स्टैंडर्ड फीचर्स हैं जिनमें ब्लूटूथ, वाईफाई और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स हैं।