YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एसयूवी एमजी हेक्टर की बुकिंग 4 जून से शुरू

एसयूवी एमजी हेक्टर की बुकिंग 4 जून से शुरू

 लग्गजरी और शानदार लुक वाली एमजी हेक्टर एसयूवी की बुकिंग 4 जून से आरंभ हो जाएगी। कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। एमजी हेक्टर इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे बुकिंग की जा सकेगी। शुरुआत में यह बुकिंग देश में कंपनी के 120 सेंटर्स पर प्रॉसेस होगी। हेक्टर एमजी मोटर की भारत में पहली कार है। इसकी लॉन्चिंग भी जून में ही होने वाली है। 15 मई को एजी मोटर इंडिया ने हेक्टर से पर्दा उठाते हुए इसकी काफी डीटेल शेयर की थी। लुक की बात करें, तो एसयूवी के फ्रंट में क्रोम फिनिश के साथ ब्लैक कलर में बड़ी ग्रिल दी गई है, जिससे इसका फ्रंट लुक काफी दमदार दिखता है। हेक्टर के हेडलैम्प बंपर में लगे हैं और डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) ठीक ऊपर दी गई हैं। साइड से एसयूवी काफी भारी दिखती है। स्पॉइलर के नीचे ग्लॉस-ब्लैक प्लास्टिक पिलर से इसका रियर और साइड लुक और शानदार हो जाता है। हेक्टर में 17 इंच के वील्ज दिए गए हैं। एमजी हेक्टर में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 143एचपी का पावर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170एचपी का पावर और 350एनएस टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन बीएस4 हैं और 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा। इन दोनों के अलावा पेट्रोल इंजन का 48वी माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि हेक्टर के पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरियंट का माइलेज 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल-मैन्युअल वेरियंट का माइलेज 14.16 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वेरियंट का माइलेज 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

Related Posts