चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस के असंतुष्ट नेता नवजोत सिंह सिद्धू को जब अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने 'मिसगाइडेड मिसाइल (लक्ष्य से भटकने वाली मिसाइल)' करार दिया तो पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने जवाब दिया, 'आपको तबाह करने के लिए निशाने पर है। दरअसल सुखबीर ने कहा था, 'सिद्धू एक मिसगाइडेड मिसाइल (लक्ष्य से भटकी मिसाइल) हैं जो नियंत्रण में नहीं है। यह किसी भी दिशा में जाकर हिट कर सकती है यहां तक कि अपने आप को भी। आज पंजाब के ऐसे शख्स की जरूरत नहीं है जो एक्टिंग करता है बल्कि ऐसे की जरूरत है जो राज्य के विकास के बारे में सोचता है।'
सिद्धू ने इसका जवाब देने में देर नहीं लगाई। उन्होंने जवाब में ट्वीट किया, 'यह आपको और आपके भ्रष्ट बिजनेस को तबाह करने के लिए निशाने पर है...जब तक आपके सुख विलास को पंजाब के गरीबों की सेवा के लिए सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पताल में तब्दील नहीं किया जाता। मैं शांत नहीं बैठूंगा। '
ज्ञात रहे कि पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह के बीच, अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सिद्धू ने आज पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। सिद्धू से मुलाकात के बाद प्रियंका ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की।सिद्धू और प्रियंका की मुलाकात को लेकर अटकलों का दौर जारी है। सिद्धू के पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के साथ विभिन्न मुद्दों पर गंभीर मतभेद रहे हैं। पंजाब में अगले वर्ष चुनाव होने हैं, माना जा रहा है कि सिद्धू और 'कैप्टन' के मतभेदों के कारण राज्य में कांग्रेस पार्टी की 'संभावनाओं' पर विपरीत असर पड़ सकता है।
रीजनल नार्थ
"आपको तबाह करने के लिए निशाने पर है" - सिद्धू का सुखबीर सिंह बादल जवाब