विगत दिनों अभिनेता कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया के चैट शो का हिस्सा बने थे। इस दौरान नेहा ने उनसे सारा या अनन्या में से किसी एक को चुनने को कहा। इस पर कार्तिक ने अनन्या का नाम लिया। अनन्या को चुनने की वजह बताते हुए कार्तिक ने कहा कि वह फिलहाल उन्हें ज्यादा बेहतर तरीके से जानते हैं और दोनों इन दिनों साथ में फिल्म में काम भी कर रहे हैं। वहीं अनन्या ने कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा कि शूटिंग करने के दौरान उन दोनों की बॉन्डिंग और बेहतर हुई। उन्होंने कहा कि साथ में काम करने के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि कार्तिक ऐसे शख्स है जो खुद से ज्यादा दूसरों के लिए सोचते हैं। वैसे बता दें कि कार्तिक आर्यन सारा अली खान के साथ फिल्म 'लव आजकल 2' में नजर आएंगे, इसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है। वहीं अनन्या के साथ वह फिल्म 'पति,पत्नी और वो' कर रहे हैं। यहां बता दें कि कार्तिक आर्यन का नाम कभी सारा अली खान तो कभी अनन्या पांडे के साथ जुड़ता रहता है। दोनों ही अदाकाराओं के साथ बढ़िया ट्यूनिंग शेयर करने वाले कार्तिक ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनकी कभी किसी एक को चुनने की नौबत आ जाएगी।
एंटरटेनमेंट
सारा या अनन्या में से किसको चुना कार्तिक ने - अनन्या बोली- वे खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल रखते हैं