YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

क्रेडिट कार्ड पर रोक हटने के बाद जोरदार वापसी करेगा एचडीएफसी बैंक 

क्रेडिट कार्ड पर रोक हटने के बाद जोरदार वापसी करेगा एचडीएफसी बैंक 

मुंबई । देश के अग्रणी निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने कहा कि नए क्रेडिट कार्ड की बिक्री पर भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई द्वारा लगी रोक से उसके मार्केट शेयर पर असर पड़ा है। लेकिन बैंक ने कहा कि अस्थायी' रोक के हटने पर वह 'जोरदार वापसी कर नुकसान की भरपाई कर लेगा। एचडीएफसी बैंक के एक प्रमुख ने कहा कि बैंक ने पिछले छह महीने का इस्तेमाल कार्ड के व्यापार को लेकर 'विश्लेषण, पुनर्निर्माण और नवोन्मेष' करने के लिए किया है। बैंक के कार्ड धारकों की संख्या 1.55 करोड़ है। 
बैंक ने प्रतिबंध के कारण अपनी बाजार हिस्सेदारी में कुछ प्रतिशत की कमी का सामना किया है, लेकिन आंतरिक रूप से की गई कार्रवाइयों से यह सुनिश्चित हुआ कि खर्च के हिसाब से उसकी बाजार हिस्सेदारी बनी हुई है। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने पिछले साल दिसंबर में तकनीकी खराबियों को लेकर एचडीएफसी बैंक पर अभूतपूर्व जुर्माने लगाए थे जिनमें क्रेडिट कार्ड जारी करने और नई डिजिटल पहल शुरू करने पर लगी रोक शामिल हैं। 
 

Related Posts