
लंदन । क्रिकेट की विश्व टेस्ट स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और कीवी टीम डब्ल्यूटीसी खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी। भारत की हार के बाद से ही समीक्षा हो रही है और कमियों पर बात की जा रही है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक का मानना है डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की हार का कारण अति आत्मविश्वास था।
कुक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बारे में बात करते हुए कहा कि मौसम के मिजाज को देखते हुए भी भारत ने एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की बजाय 2 स्पिनरों को चुनकर गलती की। उन्होंने कहा, ‘मैच से तीन दिन पहले टीम चुनना और 2 स्पिनरों को उतारना अति आत्मविश्वास था जबकि उन्हें पता था कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है।' हालांकि इस दौरान उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले प्रैक्टिस मैच ना मिलना भी एक कारण बताया और कहा कि मैच अभ्यास का अभाव भी भारत की पराजय का एक कारण था। गौर हो कि भारतीय टीम पहली पारी में 217 पर ढेर हो गई थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 32 रनों की मामूली बढ़त के साथ 249 पर रोक दिया। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी सहित गेंदबाजी भी फ्लॉप रही। भारत ने 170 रन बनाते हुए कीवी टीम को 139 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद गेंदबाज भी विकेटों के लिए संघर्ष करते नजर आए और न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से खिताबी जीत दर्ज की।