YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पाकिस्तान बोला- भारतीय दूतावास के ऊपर ड्रोन देखे जाने का कोई प्रमाण नहीं

पाकिस्तान बोला- भारतीय दूतावास के ऊपर ड्रोन देखे जाने का कोई प्रमाण नहीं

इस्लामाबाद । पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर पिछले हफ्ते एक ड्रोन उड़ते देखे जाने के दावे को पाक ने सिरे से खारिज कर दिया है। इस्लामाबाद ने कहा कि दावे के समर्थन में कोई सबूत साझा नहीं किया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के ऊपर एक ड्रोन उड़ता देखा गया था और पाकिस्तान से घटना की जांच करने तथा इस तरह की 'सुरक्षा चूक' दोबारा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने यहां मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में, दावों को 'भारतीय दुष्प्रचार' करार दिया। उन्होंने कहा, 'हमने भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान और भारतीय मीडिया के एक तबके में आईं खबरों को देखा है जिनमें इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर ड्रोन उड़ते देखे जाने का आरोप लगाया गया है।' इससे पहले नई दिल्ली ने कहा था कि भारतीय मिशन ने घटना को लेकर पाकिस्तान के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। जम्मू में वायुसेना स्टेशन पर बीती 27 जून को विस्फोटकों से लदे मानवरहित विमानों (ड्रोन) द्वारा हमला किए जाने के बाद भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान में बढ़ती चिंताओं के बीच इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर ड्रोन दिखने की खबरे भारत के लिए चिंता का सबब बन रही हैं।
 

Related Posts