YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

तेल पाइपलाइन में लीक होने से समुद्र में उठी आग की लपटे, लोग इस 'आई ऑफ फायर' बता रहे 

तेल पाइपलाइन में लीक होने से समुद्र में उठी आग की लपटे, लोग इस 'आई ऑफ फायर' बता रहे 

मैक्सिको सिटी । लैटिन अमेरिकी देश मैक्सिको के पास समुद्र में अचानक से आग की भीषण लपटें उठने लगीं। बताया जा रहा है कि मैक्सिको की खाड़ी में एक तेल पाइपलाइन में कथित रूप से लीक होने से आग लग गई। घटनास्‍थल के पास में एक ऑयल रिग जहां से तेल निकालने का काम होता है। पाइपलाइन में आग लगने से पानी के अंदर आग की विशाल लपटें उठने लगीं। इसके खौफनाक वीडियो को देखकर लोग इस 'आई ऑफ फायर' बता रहे हैं। स्‍थानीय मीडिया के अनुसार आग लगने की घटना यूकातन प्रायद्वीप के पास समुद्र के अंदर हुई है। भीषण आग को देखकर ऐसा लगा रहा है जैसे मानो पिघला हुआ लावा समुद्र के अंदर से निकल रहा हो। रिपोर्ट्स के मुताबिक आग लगने की घटना एक अंडरवाटर पाइपलाइन के अंदर हुई। यह पाइपलाइन एक ऑयल रिंग को जोड़ती है, जहां से तेल निकाला जाता है।
यह परियोजना मैक्सिको की सरकारी तेल कंपनी पेमेक्‍स की है, जो कंपनी के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण है। इस बीच करीब 5 घंटे तक कड़ी मशक्‍कत करने के बाद अब भयानक आग पर काबू पा लिया है। इससे पहले भी पेमेक्‍स के कई प्रॉजेक्‍ट में भीषण औद्योगिक हादसे हो चुके हैं। कंपनी ने कहा है कि ताजा घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए नाइट्रोजन का इस्‍तेमाल किया गया। तेल लीक होने की यह घटना ड्रिलिंग प्‍लेटफार्म से मात्र 150 मीटर की दूरी पर हुई। यह कू मालूब जाप तेल परियोजना पेमेक्‍स कंपनी का सबसे ज्‍यादा उत्‍पादन करने वाला क्षेत्र है। यहां से प्रतिदिन 7 लाख बैरल प्रतिदिन तेल निकाला जाता है। 
 

Related Posts