इस्लामाबाद । कोविड-19 रोधी टीके की कमी का सामना कर रहे पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से मॉडर्ना कंपनी के कोविड टीके की 25 लाख खुराके दी गई। पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास ने इसकी जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक दुनिया में टीके की आपूर्ति के लिए वैश्विक पहल कोवैक्स, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) और पाकिस्तान सरकार के बीच सहयोग के तहत अमेरिका ने पाकिस्तानियों के लिए कोविड टीके की 25 लाख खुराक दी है।
अमेरिका ने दुनिया के विभिन्न देशों को कोविड टीके की आठ करोड़ खुराक अनुदान के रूप में देने की प्रतिबद्धता जाहिर की है,इसके तहत पाकिस्तान को 25 लाख खुराक दी गई है। अमेरिका का मानना है कि कोविड-19 को खत्म करने के लिए वैश्विक स्तर पर सभी लोगों के लिए सुरक्षित और प्रभावी टीका उपलब्ध होना चाहिए।
वर्ल्ड
अमेरिका की ओर से कोविड टीके की 25 लाख खुराके पाकिस्तान को दी गई