
एंटीगा । वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को दूसरे टी20 में हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। मेजबान वेस्टइंडीज ने बारिश से प्रभावित दूसरा टी-20 7 रन से जीता। मैच के दौरान मैदान पर अजीब घटना में वेस्टइंडीज की दो खिलाड़ी शिनेल हेनरी और चिडन नेशन अचानक मैदान पर गिर गईं। सबसे पहले हेनरी बेहोश हुईं,उसके कुछ देर बाद नेशन भी मैदान पर गिर गईं।
इसके बाद फौरन मैच रोककर दोनों को मैदान पर प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों की जरूरी जांच हुई। हैरानी की बात यह है कि इसके बाद भी मैच रद्द नहीं हुआ और मेजबान वेस्टइंडीज ने 7 रन से ये मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। दोनों खिलाड़ियों के अचानक मैदान में गिरने की वजह अब तक साफ नहीं हुई है। लेकिन अच्छी बात ये है कि फिलहाल दोनों की तबीयत ठीक है।
मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से विकेटकीपर काइसिया नाइट ने 20 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए। चिडन नेशन ने 33 गेंद में 28 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से फातिमा सना और अनम अमीन ने दो-दो विकेट चटकाए। जीत के लिए मिले 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए थे। पाकिस्तान के पांच बल्लेबाज रन आउट हुए। तभी तेज बारिश शुरू हो गई।उस समय आलिया रियाज(17) और फातिमा सना(8) क्रीज पर थे।