YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

पजांब में बिजली संकट, आप पार्टी कार्यकर्ताओं का सीएम फार्म हाउस के सामने प्रदर्शन

पजांब में बिजली संकट, आप पार्टी कार्यकर्ताओं का सीएम फार्म हाउस के सामने प्रदर्शन

नई दिल्ली । पंजाब में बिजली संकट का मुद्दा गहराता जा रहा है। कई विपक्षी पाटियां इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर गई हैं। शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य में बिजली संकट को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के सिसवां फार्म हाउस के पास विरोध करते हुए नजर आए। दूसरी ओर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वायरस कैनन का इस्तेमाल किया। कार्यकर्ताओं को वाटर कैनन के जरिए खदेड़ने का एक वीडियो भी सामने आया है। प्रदर्शन के अगुआ और आम आदमी पार्टी से सांसद भगवंत मान और विधायक हरपाल सिंह चीमा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को पंजाब में विपक्षी शिरोमणि अकाली दल ने राज्य में बिजली कटौती के विरोध में प्रदेश भर में पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमि​टेड के कार्यालयों के समक्ष धराना दिया था और कांग्रेस सरकार पर किसानों को आठ घंटे मुफ्त बिजली की आपूर्ति रोकने, शहरी क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती करने और सप्ताह में दो बार उद्योगों को बंद करने का आदेश देने का आरोप लगाया था। अतिरिक्त मुख्य सचिव (कराधान) एवं पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड के प्रंबंध निदेशक ए वेणु प्रसाद ने कहा कि पीक सीजन के दौरान निजी थर्मल पावर प्लांटों की प्रतिबद्ध आपूर्ति में विफलता के कारण राज्य में बिजली की कमी की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं, अधिकारी ने यह भी कहा, कोविड महामारी के मद्देनजर घर से काम के अलावा वातानुकूलित मशीनों की मांग बढी है। सामान्य तौर पर हम 12,500 मेगावाट की व्यवस्था करते हैं लेकिन इस साल इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमने 13,500 मेगावाट की व्यवस्था की थी। 
 

Related Posts