YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सीएम योगी आदित्यनाथ काशी दौर पर

सीएम योगी आदित्यनाथ काशी दौर पर

वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचे रहे हैं। वह विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करने के बाद कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की प्रगति भी जानेंगे। रात में ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद लखनऊ लौट जाएंगे। संभावित प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री शाम करीब साढ़े चार बजे बीएचयू परिसर स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। यहां से पहले वह 100 बेड के एमसीएच विंग (मातृ-शिशु स्वास्थ्य केंद्र) का निरीक्षण करेंगे। इस केंद्र में एक ही छत के नीचे महिलाओं, बच्चों के इलाज, जांच की सुविधा है। इसके अलावा ऑपरेशन थिएटर भी बनाए गए हैं। यहां ओपीडी भी चलाई जाएगी। सीएम यहां करीब 15 मिनट तक रहने के बाद बीएचयू मुख्य प्रवेश द्वार के समीप निर्मित क्षेत्रीय नेत्र संस्थान भी जायेंगे। यहां भी करीब 15 मिनट तक रुकेंगे।मुख्यमंत्री बीएचयू से सड़क मार्ग से ही सिगरा स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर 'रुद्राक्ष' भी जायेंगे। जापान सरकार की मदद से यह भवन पूरी तरह निर्मित होने के बाद स्मार्ट सिटी कम्पनी को हैंडओवर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री 19 जून के दौरे के समय भी रुद्राक्ष गये थे। रुद्राक्ष को जापान सरकार ने करीब 186 करोड़ रुपये में बनाया है। चूंकि रुद्राक्ष के शिलान्यास के दौरान दोनों देश के प्रधानमंत्री वर्चुअल जुड़े रहे। इसलिए यह भी कयास लगाया जा रहा है कि सीएम के ओके करने के बाद उद्घाटन के दौरान भी दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की सहभागिता हो। मुख्यमंत्री यहां से सर्किट हाउस जाएंगे। थोड़ी देर विश्राम करने के बाद वह समीक्षा बैठक शुरू करेंगे।  सर्किट हाउस में करीब सवा घंटे की समीक्षा बैठक करने के बाद सीधे गोदौलिया चौराहा स्थित मल्टीलेवल पार्किंग स्थल पर जायेंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से यह जिले का पहली पार्किंग बनी है। यहां सुविधाओं व व्यवस्थाओं को जानने के बाद मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। यहां हमेशा की तरह पहले दर्शन-पूजन फिर कॉरिडोर का जायजा लेंगे। इसके बाद सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री के इसी माह में संभावित दौरे की तैयारी का पूर्वाभ्यास भी हो सकता है। हालांकि पीएम का आगमन कब होगा इस पर अधिकारियों ने चुप्पी साधी है। लेकिन यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री के इस दौरे में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मुख्यमंत्री के निरीक्षण करने के बाद उनके हामी के बाद पीएम के आगमन को लेकर आगे की तैयारी हो सकती है।  
 

Related Posts