न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को रोकने के लिए उन्हें शुरु में ही आउट करने की रणनीति अपनानी होगी। न्यूजीलैंड टीम 13 जून को नॉटिंघम में भारत से खेलेगी। बाउल्ट ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान उनकी कोशिश यहां की परिस्थितियों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना है, चाहे दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज क्यों न हो। बोल्ट ने कहा, ‘‘ हां, विराट के खिलाफ आपको आक्रामकता बनाए रखना होगा। उनको जल्द से जल्द आउट करने पर ध्यान देना होगा क्योंकि वह कम से कम गलती करते हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘वह आसानी से अपना विकेट नहीं देते हैं। उन्हें आउट करने के लिए यह जरूरी है कि अच्छी शुरुआत की जाए और उन्हें शुरू से ही दबाव में लाया जाए। इस बात को तय किया जाए कि वह दबाव में हो और उनकी शुरूआत अच्छी न हो।’’बोल्ट ने साथ ही कहा कि स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और जोए रूट सभी अच्छे खिलाड़ी हैं, हालांकि मेरे लिए यह कहना सही नहीं होगा कि कौन सर्वश्रेष्ठ है। एकदिवसीय प्रारूप में चीजें बल्लेबाजों के अनुरूप होती है और उनके पास पॉवरप्ले में दो नई गेंदें होती है।’’ इस कीवी गेंदबाज ने कहा, ‘‘ गेंदबाजी के नजरिए से देखा जाए तो आप को आक्रामक रहना होगा और उन इन खिलाडिय़ों को आउट करना होगा क्योंकि ये शानदार खिलाड़ी हैं। इन बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण है और गेंदबाज इसे लेकर उत्साहित हैं।’’