
वॉर्सेस्टर । ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्थालेकर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एकदिवसीय और टेस्ट कप्तान मिताली राज की जमकर प्रशंसा की है। मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़कर महिला क्रिकेट के सभी प्रारुपों में सबसे अधिक रन बनाने का नया रिकार्ड अपने नाम किया है। मिताली और चार्लोट के ही नाम महिला क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन हैं। स्थालेकर ने कहा, ‘‘मिताली ने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया है कि आखिर क्यों उसने रिकॉर्ड तोड़ना जारी रखा है। यह आपको दर्शाता है कि वह किस स्तर की बल्लेबाज है।’’उन्होंने कहा, ‘‘वह लक्ष्य का पीछा काफी अच्छी तरह से जानती हैं, मुझे लगता है कि एक दिवसीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए उसका औसत 100 से अधिक होगा, असाधारण उपलब्धि।’’