मुंबई । घरेलू बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की वायदा कीमत में बढ़त देखी जा रही है। एमसीएक्स पर 5 जुलाई को सोना वायदा 0.01 फीसदी बढ़कर 47,330 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी वायदा 0.32 फीसदी यानी 225.7 रुपए बढ़कर 70,525 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से करीब नौ हजार रुपए नीचे है। वैश्विक बाजारों में हाजिर भाव की बात करें तो डॉलर के मजबूत होने से सोने के दाम में नरमी आई। सोने का दाम 0.1 फीसदी गिरकर 1,7785.4117 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 26.40 डॉलर प्रति औंस पर थी। वहीं प्लैटिनम 0.3 फीसदी गिरकर 1,086.49 डॉलर प्रति औंस रहा।
इकॉनमी
सोना और चांदी में तेजी