
मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल ने कहा है कि भारतीय टीम इंग्लैंड को उसी की धरती पर मात दे सकती है। चैपल के अनुसार भारतीय टीम की बल्लेबाजी के साथ ही उसकी गेंदबाजी भी आजकल शानदार हो गयी है। उन्होंने कहा कि भले ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार गयी है पर इससे उसकी क्षमता कम नहीं हो जाती है। भारतीय टीम जिस प्रकार से खे रही है उसका अंदाज एक समय की शीर्ष टीम रही वेस्टइंडीज जैसा दिख रहा है।
इस पूर्व कप्तान ने कहा , ‘हाल के वर्षों में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी बेहतर हुई है। इसी कारण उसे ऑस्ट्रेलिया में भी जीत मिली थी। वहीं अब उसके पास इंग्लैंड को उसकी ही धरती पर हराने का अवसर है।’ उन्होंने कहा, ‘अच्छी तेज गेंदबाजी इकाई के निश्चित रूप से अपने फायदे हैं।’
उनके अनुसार भारतीय टीम के पास मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की भी प्रशंसा की और उन्हें वेस्टइंडीज की 1970 से 90 के दशक की गेंदबाजी वाली टीम के समान बताया। उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर और काइल जैमीसन जैसे तेज गेंदबाजी ने जीत दिलाई। न्यूजीलैंड के आक्रमण का प्रभाव ऐसा था कि इसकी तुलना वेस्टइंडीज की 1970 से 1990 दशक की तेज गेंदबाजी से होने लगी।’