तिरुवनंतपुरम। सोमवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोतरी समेत ईंधन के रोजाना बढ़ रहे दामों के बीच केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने केंद्र से कहा कि इस तरीके से वह नागरिकों को प्रताड़ित न करे। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट का फायदा केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पर लगातार अतिरिक्त उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने से लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
सतीशन ने कहा, केंद्र सरकार को लोगों को इस तरह प्रताड़ित करना बंद करना चाहिए। कांग्रेस नेता ने केरल सरकार से ईंधन सब्सिडी देकर नागरिकों की मदद करने का भी अनुरोध किया। पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी के बाद प्रदेश में पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी के आधार पर राज्य सरकारों द्वारा ईंधन पर लगाया जाने वाला कर भी बढ़ जाता है।
रीजनल साउथ
रोजाना ईंधन के दाम बढ़ाकर नागरिकों को प्रताड़ित करना बंद करे केंद्र: सतीशन -कांग्रेस नेता ने केरल सरकार से ईंधन सब्सिडी देकर नागरिकों की मदद करने का भी किया आग्रह