YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कोच स्टिमक ने छह और खिलाड़ियों को बाहर किया

कोच स्टिमक ने छह और खिलाड़ियों को बाहर किया

भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने यहां किंग्स कप के लिए चल रहे राष्ट्रीय शिविर से छह और खिलाड़ियों को रिलीज (बाहर) कर दिया है। यह एएफसी एशियाई कप टीम का हिस्सा थे। नारायण दास, सलाम रंजन सिंह, धनपाल गणेश, रॉलिन बोर्गेस, कोमल थाटल और चोटिल अनवर अली को पांच जून से शुरू होने वाले किंग्स कप की तैयारियों के लिए लगे शिविर से रिलीज कर दिया गया है। दास, सिंह और बोर्गेस इस साल के शुरू में एएफसी एशियाई कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे जबकि अनवर 2017 फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य थे। यह शिविर 37 खिलाड़ियों के साथ शुरू हुआ था और अब इसमें 25 खिलाड़ी ही बचे हैं। स्टिमक ने पहले भी छह खिलाड़ियों के बैच को रिलीज किया था। दो जून को थाईलैंड रवाना होने से पहले किंग्स कप के लिए 23 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। क्रोएशिया को फीफा विश्व कप 2014 तक पहुंचाने वाले स्टिमक ने कहा, ‘कोच के लिए खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला हमेशा कठिन होता है।' भारत पहला मैच पांच जून को कुराकाओ से खेलेगा जबकि इसी दिन मेजबान थाईलैंड का सामना वियतनाम से होगा। दोनों मैच की विजेता टीमें आठ जून को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि हारने वाली दोनों टीमें इसी दिन तीसरे स्थान का मैच खेलेंगी। किंग्स कप फीफा का अंतरराष्ट्रीय ए टूर्नामेंट है जो 1968 से थाईलैंड फुटबाल संघ द्वारा आयोजित किया जाता है। भारत ने किंग्स कप में 1977 और 1981 में हिस्सा लिया था। 

Related Posts