YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हरियाणा में हुड्डा समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सैलजा को हटाने की मांग की 

 हरियाणा में हुड्डा समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सैलजा को हटाने की मांग की 

चंडीगढ़ । हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा  के समर्थक विधायक व नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से कुमारी सैलजा को हटाने की मांग कर रहे हैं। वह अपने नेता हुड्डा को किसी बड़ी भूमिका में देखना चाहते हैं। इस सिलसिले में 19 विधायकों ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात भी की है।
इससे पहले शुक्रवार को विधायकों की दिल्ली में पार्टी के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल के साथ बैठक हुई थी। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि विधायक राज्य में मजबूत नेतृत्व चाहते हैं। वे कुमारी शैलजा को हटाने की मांग और साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ी जिम्मेदारी देने की पैरवी कर रहे हैं।
विधायकों ने कहा कि उन्हें कुमारी शैलजा के साथ-साथ संगठन द्वारा भी नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने यह भी मुद्दा उठाया कि पार्टी के पास पिछले 8 वर्षों से जिला इकाई के प्रमुख नहीं हैं, जो पार्टी के जमीनी स्तर के विस्तार में मुश्किल पैदा कर रहा है।
कुमारी शैलजा ने यह कहते हुए बैठक को महत्व नहीं दिया कि विधायक किसी भी समय पार्टी प्रभारी से मिल सकते हैं। उन्होंने कहा, 'अगर विधायक जाकर पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी से मिल कर कुछ कहते हैं तो मुझे कोई अनुशासनहीनता नहीं दिखती। ये उनका हक है। बंसल साहब ने बाद में स्पष्ट किया कि बैठक किस बारे में थी।'
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल के साथ बृहस्पतिवार को हुई बैठक में शामिल 19 विधायकों में से ज्यादातर ने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की मांग की और हुड्डा को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने की पैरवी की। हुड्डा फिलहाल विधायक दल के नेता हैं। हरियाणा में कांग्रेस के 31 विधायक हैं।
 

Related Posts