YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले शतकवीर है सचिन

वर्ल्डकप में  सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले शतकवीर है सचिन

एक बल्लेबाज के लिए सेंचुरी जड़ना सम्मानजनक बात होती है। लेकिन किसी बल्लेबाज  के लिए वर्ल्ड कप में सेंचुरी लगाना हमेशा ही खास होता है। 1975 से 2015 तक 11 बार वर्ल्ड कप खेला जा चुका है और इनमें कुल 165 शतक जड़े गए हैं। 6 शतकों के साथ भारत के सचिन तेंदुलकर ने एक बल्लेबाज के तौर पर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ी हैं। इसके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नंबर है जिन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 5 शतक लगाए हैं। इसके बाद 5 ऐसे बल्लेबाज आते हैं जिन्होंने कुल 4 सेंचुरी बनाई हैं।
भारत के सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 6 सेंचुरी वर्ल्ड कप में लगाया हैं। तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने का रेकॉर्ड है, इसलिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी का रेकॉर्ड उनके नाम होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। उन्होंने 1996 के वर्ल्ड कप में केन्या और श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था।  केन्या के खिलाफ 127 नॉट आउट 138 बॉल में और  श्रीलंका के खिलाफ 137 रन 137 बॉल में लगाया था।  1999 के वर्ल्ड कप केन्या के खिलाफ 140 नॉट आउट 101 बॉल में, चौथा शतक  2003 के वर्ल्ड कप में पीटरमरिट्जबर्ग में नामीबिया के खिलाफ 152 रन 152 बॉल में लगाया था। पाचवॉ शतक  2011 के वर्ल्ड कप में बेंगलुरू में इंग्लैंड के खिलाफ 120 रन 115 गेंद पर और  छटवॉ शतक  2011 के ही वर्ल्ड कप में नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 111 रन 101 गेंद में लगाया था।
सचिन के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा और आस्ट्रेलिया के रिकी पॉटिंग आते है उन्होंने वर्ल्ड कप में 5-5 शतक लगाया हैं।  श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने अपनी पहली वर्ल्ड कप सेंचुरी बनाने में थोड़ा समय लिया। 2011 के वर्ल्ड कप में संगकारा ने पहला शतक बनाया। लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज ने 2015 में 4 शतक बनाए। इस वर्ल्ड कप से पहले ही संगकारा ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं  वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल कप्तान रहे रिकी पोंटिंग की जीत का औसत 89.66 (29 में से 26 में जीत) रहा है। रिकी ने वर्ल्ड कप में 5 सेंचुरी भी बनाई हैं।
वर्ल्ड कप में चार शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की संख्या पांच है। इनमें सौरव गांगुली, एबी डी विलियर्स, मार्क वॉ, तिलकरत्ने दिलशान और महेला जयवर्धने शामिल हैं। सौरव गांगुली ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रन, 2003 में नामीबिया के खिलाफ 112 नॉट आउट, 2003 में केन्या के खिलाफ 107 नॉटआउट, 2003 में केन्या के खिलाफ 111 नॉट आउट। एबी डी विलियर्स ने 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 146 रन, 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 नॉट आउट, 2011 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 134 रन, 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 162 रन नॉट आउट रहे। मार्क वॉ ने 1996 में केन्या के खिलाफ 130 रन, 1996 में भारत के खिलाफ 126 रन, 1996 में न्यू जीलैंड के खिलाफ 110 रन और 1999 में जिंबाब्वे के खिलाफ 104 रन बनाए थे। दिलशान तिलकरत्ने ने 2011 में जिंबाब्वे के खिलाफ 144 रन, 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 108 नॉट आउट, 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ 161 नॉट आउट, 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 104 रन बनाएं थे। महेला जयवर्धने ने 2007 में न्यू जीलैंड के खिलाफ 115 नॉट आउट, 2011 में कनाडा के खिलाफ 100 रन, 2011 में भारत के खिलाफ 103 नॉट आउट, 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ 100 रन बनाए थे।

Related Posts