नई दिल्ली । पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में संकट का दौर जारी है। संकट को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मंगलवार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू के बागी तेवरों के बाद कैप्टन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे,इसके बाद कैप्टन-सोनिया की मुलाकात से पंजाब का रास्ता तय हो सकता है।
अमरिंदर सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंच गए हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी इसमें शामिल होने वाले है। कैप्टन की मुलाकात से पहले दोपहर को ही राहुल गांधी, सोनिया गांधी के घर पहुंचे। सोनिया के साथ कैप्टन की मुलाकात से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की।
पंजाब कांग्रेस में इनदिनों लंबे वक्त से अतर्कलह चल रही है। सिद्धू सहित कई विधायकों ने कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। वहीं, खुद कैप्टन भी सिद्धू पर सख्त रुख अपनाए हुए है।इसके बाद चुनाव से पहले विवाद खत्म करने के लिए केंद्रीय आलाकमान सक्रिय हुआ है।
रीजनल नार्थ
कैप्टन अमरिंदर पहुंचे दिल्ली, सोनिया से होगी मुलाकात