कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की टीएमसी के लिए 'खेला होबे' नारा खूब सफल रहा जिसने दीदी को भारी जीत दिलवाई। इस नारे को अब ममता बनर्जी की सरकार एक पूरे कार्यक्रम की शक्ल देने जा रही है। ममता सरकार ने प्रदेश में 'खेला होबे दिवस' मनाने का फैसला किया है। फुटबॉल के लिए मशहूर बंगाल में स्पोर्ट्स डेवलपमेंट की दिशा में इस दिन को मनाने का फैसला किया गया है।
ममता बनर्जी ने विधानसभा में इस बारे में ऐलान करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में खेला होबे दिवस मनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग फुटबॉल क्लब्स को 50 हजार फुटबॉल भी दिए जाएंगे। पश्चिम बंगाल के चुनाव में खेला होबे के नारे का जमकर इस्तेमाल हुआ था। ममता बनर्जी की पार्टी के नेता देबांग्शु भट्टाचार्य ने इस शब्द के इस्तेमाल के साथ एक गाना बनवाया था। गाने का वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया था, जो की खूब प्रसिद्ध हुआ। ममता बनर्जी ने खुद भी कई रैलियों में इस नारे का जमकर उल्लेख किया था।
रीजनल ईस्ट
जीत का सबब बने नारे पर 'खेला होबे दिवस' मनाएगी ममता सरकार