YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

फ्रेंच ओपन: 400वें ग्रैंडस्लैम मैच का जश्न रोजर फेडरर ने विजय पताका फहराकर मनाया

फ्रेंच ओपन: 400वें ग्रैंडस्लैम मैच का जश्न रोजर फेडरर ने विजय पताका फहराकर मनाया

टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर शुक्रवार को 400 ग्रैंडस्लैम मैचों में खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने और उन्होंने कास्पर रूड पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन के अंतिम सोलह में जगह बनाकर इसका जश्न मनाया। सैंतीस वर्षीय फेडरर को रूड के खिलाफ तीसरे सेट में जूझना पड़ा लेकिन आखिर में वह 6-3, 6-1, 7-6 (10/8) से जीत दर्ज करने में सफल रहे। साल 2009 के चैंपियन फेडरर 14वीं बार फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंचे हैं जहां उनका सामना फ्रांस के निकोलस माहूट और अर्जेंटीना के लियोनार्डो मेयर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। फेडरर ने मैच के बाद कहा, ‘उनके खेल में कमी ढूंढना मुश्किल है इसलिए मैं राहत महसूस कर रहा हूं। यह अच्छा मैच था।’ पुरुष वर्ग में फ्रांस के बेनोइट पियरे भी स्पेन के पाब्लो कारेना बस्टा के आधे मैच से हटने के कारण चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे।
महिलाओं के वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त कारोलिन पिलिसकोवा को तीसरे दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। क्रोएशिया की 31वीं वरीय पेट्रा मार्टिच ने उन्हें 6-3, 6-3 से हराया। यूक्रेन के नौंवी वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना स्पेन की 19वीं वरीय गर्बाइन मुगुरूजा से 6-3, 6-3 से हारकर बाहर हो गईं। लाटविया की 12वीं वरीय अनस्तेसिया सेवास्तोवा ने बेल्जियम की 20वीं वरीय एलिस मार्टन्स को तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में 6-7 (3), 6-4, 11-9 से हराया जबकि चेक गणराज्य की मार्केटा वांड्रोसोवा ने स्पेन की 28वीं वरीय कार्ला सुआरेज नवारो को 6-4, 6-4 से उलटफेर का शिकार बनाया।

Related Posts