मुंबई, । मुंबई महानगरपालिका ने जुहू गली में सबसे बड़ा पब्लिक टॉयलेट बनाया है. इसमें टॉयलेट में वेटिंग एरिया में अखबार, टीवी सेट और वाई-फाई की सुविधा भी दी गई है. 4,000 वर्ग फुट में फैले दो मंजिला इस टॉयलेट में ग्राउंड पर 60 और पहली मंजिल पर 28 शौचालय हैं. जो कुल 88 टॉयलेट के साथ मुंबई शहर का सबसे बड़ा पब्लिक टॉयलेट कहा जा रहा है. इस पब्लिक टॉयलेट से करीब 60 हजार झुग्गी बस्तियों में रहने वालों को सुविधा मिल सकेगी. इसके अनलिमिटेड इस्तेमाल के लिए प्रत्येक परिवार को प्रति माह 60 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. इस खास टॉयलेट में एक छोटा बोटेनिकल गार्डन भी मौजूद है. कांग्रेस नगरसेवक मेहर मोहसिन हैदर कहते हैं कि यह टॉयलेट न केवल शहर का सबसे बड़ा सार्वजनिक शौचालय ब्लॉक है, बल्कि यहां चौबीसों घंटे सफाई व्यवस्था भी है. टॉयलेट में ऊपरी मंजिल पुरुषों के लिए है, ग्राउंड फ्लोर महिलाओं के लिए है और चार ब्लॉक विशेष रूप से विकलांगों के लिए हैं. मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाई जगताप ने शनिवार को इस का उद्घाटन किया. इलाके के नगरसेवक मेहर मोहसिन हैदर ने इससे पहले मुंबई में गिल्बर्ट हिल के पास 55 सीटों वाला सार्वजनिक शौचालय बनवाया था. इसके साथ मनपा ने शहर के प्रमुख ट्रैफिक सिग्नलों पर 80 मल्टी-यूटिलिटी एसी सुविधा वाले मोबाइल टॉयलेट वैन स्थापित करने की भी योजना बनाई है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते योजना में देरी हुई है.
रीजनल वेस्ट
मुंबई में बना वाई-फाई, टीवी सेट और गार्डन जैसी खास सुविधाओं से लेस सबसे बड़ा पब्लिक टॉयलेट