YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 जो भी प्रधानमंत्री निर्धारित करेंगे, हम उसे स्‍वीकार करेंगे - कैबिनेट विस्‍तार पर बोले नीतीश

 जो भी प्रधानमंत्री निर्धारित करेंगे, हम उसे स्‍वीकार करेंगे - कैबिनेट विस्‍तार पर बोले नीतीश


पटना ।  पीएम नरेंद्र मोदी के जल्‍द संभावित कैबिनेट विस्‍तार के पहले जनता दल यूनाइटेड और बिहार के सीएम नीतीश कुमार  ने कहा है कि जो भी माननीय प्रधानमंत्री निर्धारित करेंगे, हम उसे स्‍वीकार करेंगे। नीतीश ने कहा, 'जेडीयू अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह को बीजेपी से बातचीत को अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत किया गया है। इस बार जेडीयू, केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होगा।'
ज्ञात रहे कि वर्ष 2019 के आम चुनाव में एनडीए की जीत के बाद, सहयोगी दल, जेडीयू ने कैबिनेट में अपेक्षित संख्‍या में मंत्री पद न मिलने के मुद्दे पर मोदी सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया था। बहरहाल, नीतीश ने अब अपने रुख में नरमी के संकेत दिए। उन्‍होंने  2019 के घटनाक्रम के मुद्दे पर कहा है कि   जो हुआ सो हुआ।
बुधवार को मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में नए चेहरों को स्‍थान दिया जाएगा जबकि अच्‍छा प्रदर्शन नहीं दे रहे कुछ मंत्रियों को हटाया जा सकता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में 81 सदस्य हो सकते हैं, लेकिन इस वक्त मंत्रिमंडल में सिर्फ 53 सदस्य हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि 28 सदस्य जोड़े जा सकते हैं। अपने दूसरे कार्यकाल में नरेंद्र मोदी पहली बार मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रहे हैं।
 

Related Posts