नई दिल्ली । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में अगर आपका भी खाता है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। बैंक समय-समय पर ग्राहकों को उनके पैसों को लेकर अलर्ट करते रहते हैं। कोरोना महामारी के बीच धोखधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में बैंक के एक ग्राहक को बैंक की ओर से एक मैसेज मिला, जिसमें नेट बैंकिग को ब्लॉक करने की बात कही गई है। अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया और आपने उस लिंक पर क्लिक किया है तो आपका सारा पैसा गायब हो सकता है।
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर स्टेट बैंक से एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है, जिसमें वह मैसेज दिखाया गया है। यूजर को जो टैक्ट मैसेज मिला है उसमें लिखा है कि प्रिय ग्राहक अपकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा बंद हो गई है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। यूजर की ओर से किए गए इस सवाल के जवाब में बैंक ने कहा कि जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद, हम आपकी सतर्कता की सराहना करते हैं। हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे ईमेल/एसएमएस/कॉल/एम्बेडेड लिंक का जवाब न दें, जिसमें उनसे उपयोगकर्ता आईडी/पासवर्ड/डेबिट कार्ड नंबर/पिन/सीवीवी/ओटीपी आदि जैसे व्यक्तिगत या बैंकिंग विवरण साझा करने के लिए कहा गया हो।
इकॉनमी
एसबीआई की ग्राहकों को चेतावनी, कोई भी मैसेज आए तो जवाब न दें - कोरोना महामारी के बीच लगातार बढ़ रहे हैंधोखधड़ी के मामले