YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अचानक समार्टवाच की बैटरी फटी और जल गई बच्ची, बाल-बाल बची जान -विस्फोट के कारण बच्ची के हाथ के पिछले हिस्से में थर्ड-डिग्री बर्न हुआ है

अचानक समार्टवाच की बैटरी फटी और जल गई बच्ची, बाल-बाल बची जान -विस्फोट के कारण बच्ची के हाथ के पिछले हिस्से में थर्ड-डिग्री बर्न हुआ है

नई दिल्ली। अभी तक सिर्फ स्मार्टफोन में बैटरी फटने की ख़बरें आती थीं, अब ऐसी ख़बरें स्मार्टवॉच को लेकर भी आने लगी हैं। हाल ही में हुई एक घटना ने गैजेट्स में बैटरियों के फटने का एक नया आतंक बहाल कर दिया है। बैटरी फटने का एक नया मामला चीन में समाने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक एक स्मार्टवॉच में विस्फोट हुआ जिसकी वजह से एक चार साल की बच्ची की कलाई थर्ड-डिग्री जल गई। लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां घटना के बाद उसे स्किन ग्राफ्ट करवाना पड़ा। 
  यह घटना चीन के क्वानझोउ शहर की एक लड़की यियी हुआंग के साथ इस हफ्ते की शुरुआत में हुई थी। जब यी अपने छोटे चचेरे भाई के साथ खेल रही थी। तभी उसकी दादी ने जोरदार धमाका सुना और उसके बाद यी की चीख सुनाई दी। जब दादी यी को देखने पहुंची तो उन्हें वहां हवा में गहरा धुआँ और जलने की बदबू आई। फिर उन्होंने देखा कि यी की कलाई से धुंआ निकल रहा है और वह जोर-जोर से रो रही है, यह सब स्मार्टवॉच ये फटने के कारण हुआ। यह तब था जब यी की कलाई से स्मार्टवॉच को हटा दिया गया था, और उसे समय पर अस्पताल ले जाया गया था। विस्फोट के कारण उसके हाथ के पिछले हिस्से में थर्ड-डिग्री बर्न हुआ है। यी को स्किन ग्राफ्ट की प्रक्रिया करवानी पड़ी। हालांकि घटना से जुड़ी सभी जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई हैं, जिसमें स्मार्टवॉच के निर्माता का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता हुआंग घटना के मुआवजे को लेकर निर्माता के साथ बातचीत कर रहे हैं।
 

Related Posts