YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

प्रधानमंत्री को मन की बात के बजाय पेट्रोल की बात करनी चाहिए  -मेरे द्वारा पीएम को लिखे पत्रों में से एक का भी जवाब नहीं आया:ममता बनर्जी

प्रधानमंत्री को मन की बात के बजाय पेट्रोल की बात करनी चाहिए  -मेरे द्वारा पीएम को लिखे पत्रों में से एक का भी जवाब नहीं आया:ममता बनर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की और कहा कि उन्हें मन की बात के बजाय पेट्रोल और टीके की बात करनी चाहिए। यहां संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद से बाबुल सुप्रियो को हटाना दिखाता है कि वे (भाजपा सरकार) वर्ष 2024 में अंत आने से पहले ही हार चुके हैं। बनर्जी ने रेखांकित किया कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्रों में से एक का भी जवाब नहीं आया।
  उन्होंने कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाने की अपील के बावजूद कुछ नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा, पूरी अर्थव्यवस्था डवांडोल है। ईंधन की कीमतें रोजाना बढ़ रही हैं और केंद्र सरकार खामोश बैठी है। हमारे प्रधानमंत्री मन की बात को लेकर व्यस्त हैं। उन्हें इसके बजाय पेट्रोल की बात, डीजल की बात और टीके की बात करनी चाहिए। उत्तरी बंगाल को अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग के करीब एक सप्ताह बाद भाजपा सांसद जॉन बराला के केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बनर्जी ने कहा कि यह भगवा पार्टी की विभाजनकारी मानसिकता को प्रतिबिंबित करेगी। उन्होंने कहा, मैं मंत्रालयों में फेरबदल पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी।
 

Related Posts