मुंबई । पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम में इजाफा होने के बाद अब सीएनजी और पाइप से घरों में पहुंचने वाली पीएनजी के दाम में इजाफा हो गया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के रिटेल दाम में बदलाव किया है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दाम 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 49.08 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 49.98 प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं दूसरी ओर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक, दिल्ली में अब पीएनजी की नई कीमत 29.66 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गई है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत 29.61 रुपये स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर कर दी गई है। इसके अलावा सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को नए पेट्रोलियम मंत्री को सलामी पेश कर दी है। दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जबकि डी़जल 9 पैसे महंगा हो गया है। इस महीने पेट्रोल-डीजल के दाम में यह छठी बार बढ़ोतरी की गई है।
इकॉनमी
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बाद सीएनजी के दाम बढ़े