शिमला । हिमाचल प्रदेश में पुलिस कोरोना महामारी के संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती है। बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काट रही है। हिमाचल पुलिस अब तक 17 महीने के कोरोना काल में मास्क ना पहनने पर 88,095 लोगों का चालान किए हैं और साथ ही 4 करोड 98 लाख 88 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला है। कोविड नियमों का उल्लंघन करने में ऊना के लोग सबसे आगे हैं। उसके बाद कांगड़ा का नंबर है। लाहौल-स्पीति एकमात्र जिला है, जहां मास्क ना पहनने पर सबसे कम चालान काटे गए हैं।
हिमाचल पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, ऊना में पुलिस ने 17 महीने में 12,875 लोगों के चालान काटकर 44 लाख 14 हजार 650 रुपए वसूले हैं। कांगड़ा जिले में पुलिस ने 12,821 लोगों का चालान काटा गया है और 57 लाख 25 हजार 200 रुपए जुर्माना सरकार के खाते में गया है। सीएम सिटी मंडी में मास्क न पहनने पर 5,951 लोगों के चालान हुए और पुलिस ने 38,65,700 रुपए का जुर्माना ठोका गया है। वहीं, सोलन के पुलिस जिला बद्दी में 8,391 चालान से 55,90,600 रुपए जुर्माना लगाया गया है। सिरमौर में बिना मास्क पहने 6,021 लोगों के चालान कर पुलिस ने 36,44,300 रुपए जुर्माना किया। इसी तरह हमीरपुर में 7,314 लोगों के चालान हुए, जिससे 31,41,100 रुपए का जुर्माना किया गया। शिमला में 9,011 लोगों के चालान से 63,31,200 जुर्माना हुआ है। कुल्लू में मास्क न पहनकर 8,673 लोगों के चालान हुए और जुर्माने के रूप में 68,33,500 रुपए वसूले गए। बिलासपुर में 3,206 लोग बिना मास्क के पाए गए जिन पर पुलिस ने 18,59,900 जुर्माना ठोका। सोलन में 5,282 लोगों के चालान से 34,78,500, चंबा में 5,720 चालान से 30,61,650 और किन्नौर में 2,477 लोगों के चालान से 16,82,000 रुपए जुर्माना वसूला गया।
पुलिस विभाग ने बताया कि लाहौल-स्पीति एकमात्र जिला रहा जहां मास्क न पहनने पर सिर्फ 353 लोगों के ही चालान किए गए और मात्र 2,60,200 रुपए का जुर्माना अभी तक 17 महीने में वसूला गया। बता दें कि हिमाचल प्रदेश कोरोना नियमों में ढील के बाद पर्यटक भारी संख्या में आ रहे हैं और पुलिस ने पर्यटकों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया है कि जब वह सार्वजनिक स्थानों पर हों चाहे घर के अंदर हों या बाहर, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।
रीजनल नार्थ
हिमाचल प्रदेश में बीते 17 महीनों में मास्क ना पहनने पर 88,095 चालान, 4.88 करोड़ जुर्माना वसूला