YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शेयर बाजार साप्ता‎हिक समीक्षा) मुनाफावसूली से सेंसेक्स और निफ्टी में आई ‎गिरावट - सेंसेक्स 117 अंक गिरकर 39,714 पर बंद - निफ्टी 23 अंक गिरकर 11,922 पर बंद

शेयर बाजार साप्ता‎हिक समीक्षा) मुनाफावसूली से सेंसेक्स और निफ्टी में आई ‎गिरावट - सेंसेक्स 117 अंक गिरकर 39,714 पर बंद  - निफ्टी 23 अंक गिरकर 11,922 पर बंद

 ‎‎‎पिछले सप्ताह की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी दर्ज की गई और बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ, ले‎किन शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में आई जोरदार तेजी के बाद मुनाफावसूली की वजह से प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 178 अंकों की गिरावट के साथ 39,714 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 23 अंक फिसलकर 11,923 पर रहा। कारोबार के आरंभ में दोनों संवेदी सूचकांकों में जोरदार तेजी देखी गई और ये अपनी रिकॉर्ड ऊंचाइयों के करीब पहुंच गए ले‎किन दोपहर बाद के सत्र के दौरान मुनाफावसूली के कारण बीएसई संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से फिसलकर नीचे आ गया। वहीं एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिर गया। ‎पिछले सप्ताह पांच कारोबारी ‎दिनों में से तीन ‎दिन तेजी और दो ‎‎दिन बुधवार और शुक्रवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए। 
सोमवार को  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 175 अंक की बढ़त के साथ 39610 पर खुला और 249 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 30 अंक की मजबूती के साथ 11875 पर खुला और 80.65 अंक उछलकर 11,925 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 38.63 अंकों की तेजी के साथ 39,721.92 पर खुला और 66 अंक की मजबूती के साथ 39,750 पर बंद हुआ। निफ्टी 33.60 अंकों के उछाल के साथ 11,958 पर खुला और  66 अंक की मजबूती के साथ 39,750 र बंद हुआ। निफ्टी  1 अंकों की उछाल के साथ 11,958 पर खुला और 4 अंक की मजबूती के साथ 11,929 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 60 अंक की कमजोरी के साथ 39,690 पर खुला और 248 अंक की गिरावट के साथ 39,502 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 20 अंक की कमजोरी के साथ 11,900 पर खुला और 68 अंक टूटकर 11,861 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 175 अंक की बढ़त के साथ 39,675 पर खुला और 330 अंक की तेजी के साथ 39,832 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी करीब 40 अंक की मजबूती के साथ 11,900 पर खुला और 85 अंक की बढ़त के साथ 11,946 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 240 अंक की बढ़त के साथ 40,072 पर खुला और 117 अंक गिरकर 39,714 पर बंद हुआ। निफ्टी 82 अंक की मजबूती के साथ 12000 के पार खुला और 23 अंक गिरकर 11,922 पर बंद हुआ।
‎पिछले सप्ताह सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 2.43 फीसदी, टीसीएस 2.40 फीसदी, एचसीएल टेक 1.52 फीसदी, ओएनजीएस 1.30 फीसदी और इंडसइंड बैंक 1.16 फीसदी शामिल रहे। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में यसबैंक 4.27 फीसदी, पावरग्रिड 3.61 फीसदी, एमएंडएम 2.17 फीसदी, वीईडीएल 2.01 फीसदी और एनटीपीसी 1.59 फीसदी शामिल रहे। बीएसई के 19 सेक्टरों के सूचकांकों में से 13 में गिरावट दर्ज की गई जबकि छह में तेजी रही। सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में पावर 1.26 फीसदी, मेटल 1.07 फीसदी, एफएमसीजी 1.03 फीसदी, युटिलिटी 0.76 फीसदी और ऑटो 0.70 फीसदी व बेसिक मैटेरियल्स सेक्टर 0.70 फीसदी शामिल रहे। सबसे अ‎धिक तेजी वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (1.19 फीसदी), टेक (1.07 फीसदी), तेल व गैस (0.88 फीसदी), दूरसंचार (0.38 फीसदी) और ऊर्जा (0.27 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई पर कुल 2,935 प्रतिभूतियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,106 में तेजी रही जबकि 1,663 में गिरावट दर्ज की गई और 166 में कारोबार के अंत में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया।

Related Posts