ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मेट्रो के दो और रूट को मंजूरी दे दी है। ग्रेनो की एक्वा लाइन के सेक्टर-१४२ स्टेशन को मेट्रो के जरिये बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इससे यात्री सीधे दिल्ली पहुंच सकेंगे। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा मेट्रो डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो चलाई जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया। अब दोनों रूटों की डीपीआर एनएमआरसी बनाएगी।
अभी एक्वा लाइन मेट्रो नोएडा के सेक्टर-५१ तक जाती है। यह अभी नोएडा मेट्रो से जुड़ी भी नहीं है। साथ ही, सेक्टर-१४२ से यह मुड़ जाती है। अब नए रूटको मंजूरी मिलने के बाद ङएक्वा लाइन की कनेक्टिविटी सीधे दिल्ली से हो जाएगी। इस रूट के बनने से घाटे में चल रही एक्वा लाइन को राहत मिलेगी। पहले एनएमआरसी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी। डीपीआर शासन को भेजा जाएगी। पूर्व में भी इस रूट की डीपीआर नोएडा प्राधिकरण बनवा चुका है, लेकिन उस पर अमल नहीं को पाया है।
वर्ल्ड
दिल्ली मेट्रो से जुड़ेगी एक्वा लाइन, प्राधिकरण ने दी मंजूरी