आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ रैली में हिस्सा लेने दिल्ली आई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बैनर्जी के स्वागत में पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में लिखा है दीदी आप यहां खुल कर मुस्कराइए, आप लोकतंत्र में हैं। वहीं, एक अन्य पोस्टर पर लिखा है, 'दीदी यहां आपको लोगों को संबोधित करने से कोई नहीं रोकेगा।' उल्लेखनीय है कि ममता बैनर्जी आप की रैली में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आई हुई हैं।