YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

इजराइल में कैंसर के मरीजों को दवा पहुंचाएगा रोबोट, जल्द होगी उसकी तैनाती 

इजराइल में कैंसर के मरीजों को दवा पहुंचाएगा रोबोट, जल्द होगी उसकी तैनाती 

यरुशलम । इजराइल के सबसे बड़े अस्पताल का कैंसर विज्ञान विभाग जल्द ही मरीजों को दवा पहुंचाने का काम रोबोट करेगा।मीडिया रिपोर्ट से शुक्रवार को इसकी जानकारी मिली। ये रोबोट इस कार्य के लिए भूगत सुरंग, नियमित गलियारा और लिफ्ट तक का इस्तेमाल करने में निपुण हैं। खबर के मुताबिक अगले महीने से जब शीबा मेडिकल सेंटर के ऑन्कोलॉजी विभाग को कैंसर की दवाई की जरूरत होगी,तब इजराइल में निर्मित ये रोबोट इन दवाइयों को सीधे उस नर्स तक पहुंचाएंगे, जिन्होंने इस दवाई की माँग की है। इस तरह समय बचाकर ये रोबोट मरीजों की जान बचाने में मदद करेगा। अस्पताल को उम्मीद है कि धीरे-धीरे ये इस तंत्र का विकास करेगा और फिर सभी विभागों में इस उद्देश्य के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। शीबा में ‘क्लिनिकल फार्माकोलॉजी’ के निदेशक रोनेन लोबस्टिन ने बताया, ‘‘यह बहुत उत्साहजनक है कि हम दवा पहुंचाने के लिए इंसान की जगह रोबोट का इस्तेमाल करने वाले हैं, जिससे समय की बचत होगी।’’ इजराइल की स्टार्टअप कंपनी ‘सीमलेस विजन’ पहली बार रोबोट तैनात करेगी, कंपनी को उम्मीद है कि इस संबंध में उनके पास अंतरराष्ट्रीय ग्राहक भी आएंगे।
 

Related Posts