YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 क्वाड देशों की बैठक की मेजबानी करेंगे बाइडेन, पीएम मोदी के शामिल होने की खबर 

 क्वाड देशों की बैठक की मेजबानी करेंगे बाइडेन, पीएम मोदी के शामिल होने की खबर 

नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन साल 2021 में क्वाड के देशों के साथ बैठक कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की खबर है। बैठक की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति खुद करने वाले है। लोकतांत्रिक देशों के समूह क्वाड में भारत, अमेरिका के अलावा जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। बैठक कब होगी, अभी इसकी तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। वहीं बैठक में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की भी आमने-सामने मुलाकात होगी। हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अमेरिकी कोऑर्डिनेटर कर्ट कैंपबेल ने बैठक से संबंधित घोषणा मंगलवार को एशिया सोसाइटी थिंक-टैंक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की। कर्ट कैंपबेल ने कहा कि यह बैठक वैक्सीन कूटनीति और बुनियादी ढांचे में 'निर्णायक' प्रतिबद्धता लाएगा। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इस शिखर सम्मेलन को भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंध के साथ जोड़ा जा सकता है या नहीं। पिछले शिखर सम्मेलन में, क्वाड देशों ने इंडो-पैसिफिक देशों के बीच 2022 में एक अरब जॉनसन एंड जॉनसन खुराक वितरित करने का संकल्प लिया था। बता दें कि क्वाड शिखर सम्मेलन चार सदस्य देशों के प्रतिनिधि 2007 में इसकी स्थापना के बाद से समय-समय पर मिलते रहे हैं।
 

Related Posts