अपनी एक्टिंग से सभी को गुदगुदाने वाले एक्टर रितेश देशमुख अक्सर अपने लुक्स की वजह से चर्चाओं में रहते हैं। कभी फिल्म के लिए तो कभी ऐसे ही वह लुक्स मॉडिफाई करते रहते हैं। इसी सिलसिले में इस बार भी वह अपने नए लुक्स को लेकर चर्चा में है। दरअसल जेनेलिया डिसूजा को सरप्राइस करने के लिए उन्होंने जो लुक लिया उसके लिए रितेश रोल किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर रितेश के रेड स्क्वाइरल टेल लुक को टोल किया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर जेनेलिया ने रितेश की एक कोलाज तस्वीर शेयर कि इसमें उनके नए हेयर स्टाइल की झलक देखने को मिल रही है। तस्वीर शेयर करते हुए जेनेलिया ने कैप्शन लिखा- मैंने रितेश से कहा कि मुझे नए लुक के साथ सरप्राइस करें, वह रेड स्क्वाइरल स्क्वाइरल टेल के साथ सामने आए, क्या यह कूल नहीं है।
जेनेलिया के सवाल पर मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लोग रितेश के लुक से नाखुश हो गए हैं। एक व्यक्ति ने लिखा- आदमी या तोता। तो वही एक इंसान ने कहा कि हर एक चीज ठीक है, सिवाय उनकी टेल के। एक युवक ने यह भी लिखा कि मुर्गे की चोंच कैसी है। यहां तक कि एक यूजर ने रितेश को गे तक कह डाला। वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आएंगे। इसके अलावा वह दूसरी फिल्म मरजावां में भी दिखाई देंगे, जिसमें उनके अपोजिट सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे। बता दे क्या पहला मौका नहीं है, जब दोनों कलाकार एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। दोनों ही इससे पहले फिल्म एक विलन में साथ दिखाई दिए थे।
एंटरटेनमेंट
पत्नी को सरप्राइस करने के लिए नई हेयर स्टाइल कराने पर ट्रोल हुए रितेश