नई दिल्ली । देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक अगले चार वर्षों में सालाना क्षमता बढ़ाकर 10 लाख यूनिट से अधिक करने के लिए कम से कम 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी की नई क्षमता दो से तीन लोकेशन पर शुरू होगी। निर्यात में आसानी आसानी के लिए इनमें से एक फैक्टरी पोर्ट के पास होगी। हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन मुंजाल ने बताया कि अगले कुछ वर्षों में हम वॉल्यूम बढ़कर 10 लाख से अधिक होने का अनुमान लगा रहे हैं। इस वजह से हमारी योजना 2-3 फैक्टरी लगाने की है। इसमें कंपनी के पंजाब में लुधियाना के प्लांट की कैपेसिटी बढ़ाना भी शामिल होगा। इसकी मौजूदा कैपेसिटी 75,000 यूनिट की है जिसे बढ़ाकर 3,00,000 यूनिट किया जाएगा। मुंजाल ने कहा कि 700 करोड़ रुपये के निवेश का आंकड़ा बढ़ाया भी जा सकता है। हम नई फैक्टरियों के पास सप्लायर बेस रखना चाहते हैं। पोर्ट के निकट होने से हमें निर्यात में मदद मिलेगी। इस उत्पादन का बड़ा हिस्सा घरेलू बाजार के लिए होगा1 पेट्रोल की कीमतें बढ़ने, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सस्ते होने और इनके नए मॉडल्स के लॉन्च के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। केंद्र और राज्य सरकारें भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने की योजना बना रही हैं। देश में पिछले वर्ष इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री 1,30,000 यूनिट से अधिक की थी, जो इस वर्ष बढ़कर 3,00,000 यूनिट से अधिक होने की संभावना है।
इकॉनमी
हीरो इलेक्ट्रिक करेगी 700 करोड़ का निवेश