वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमत में जोरदार बढ़ोतरी की वजह से घरेलू जेवराती मांग आने से पिछले सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 310 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 33,120 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस बीच औद्योगिक ग्राहकी और सिक्का निर्माताओं के उठाव में तेजी आने से चांदी भी 180 रुपए चमककर 37,580 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका-चीन के बीच जारी विवाद, मेक्सिको के सभी उत्पादों पर पांच प्रतिशत का टैरिफ शुल्क लगाने की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर ब्याज दर में कटौती करने की संभावना बढ़ने से बीते सप्ताह वैश्विक बाजारों में सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ा रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क के अनुसा, वहां सोना हाजिर गत सप्ताह 20.65 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को 1,3,05.350 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 25.90 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,310.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 14.54 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। वैश्विक तेजी के बीच स्थानीय मांग की आने से आलोच्य सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 310 रुपए की साप्ताहिक तेजी में 33,120 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 32,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 200 रुपए की तेजी के साथ 26,700 रुपए बोली गई। समीक्षाधीन सप्ताह में चांदी हाजिर 180 रुपए चमककर 37,580 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 36,380 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। सिक्का लिवाली और बिकवाली 1,000-1,000 रुपए की बढ़त के साथ 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए।
इकॉनमी
घरेलू जेवराती मांग बढ़ने से सोना और चांदी चमके - सोना 310 रुपए बढ़त के साथ 33,120 रुपए प्रति दस ग्राम - चांदी 180 रुपए चमककर 37,580 रुपए प्रति किलोग्राम