YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 नवजोत सिंह सिद्धू  ने फिर उठाया बिजली का मुद्दा, किन्तु इस बार दिल्ली को निशाना बनाया 

 नवजोत सिंह सिद्धू  ने फिर उठाया बिजली का मुद्दा, किन्तु इस बार दिल्ली को निशाना बनाया 

नई दिल्ली । पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में बिजली की समस्या का मुद्दा फिर उठाया किन्तु इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को निशाना न बनाकर दिल्ली और पूर्व की बादल सरकार को लपेटे में लिया। इससे लग रहा है कि कांग्रेस हाईकमान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच पैदा हुई खाई को पाटने में कामयाब रहा है। सिद्धू ने  लम्बे समय बाद मुख्यमंत्री पर नहीं बल्कि कांग्रेस विरोधियों पर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में राज्य में बिजली के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल  पर निशाना साधा है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया, 'आज पंजाब की बर्बादी पर झुकी ताकतें साफ दिखाई दे रही हैं। दिल्ली सरकार चाहती है कि पंजाब के बिजली संकट के बीच पंजाब की जीवन रेखा हमारे थर्मल पावर प्लांट बंद हो जाएं और इस भीषण गर्मी में पंजाबियों को असहाय छोड़ दिया जाए और हमारे किसान इस धान की बुवाई के मौसम में परेशानी झेलें।'
उन्होंने आगे लिखा, ' इस बीच, बादल-हस्ताक्षरित पीपीए थर्मल पावर प्लांट और मजीठिया के साथ अक्षय ऊर्जा मंत्री (2015-17) के रूप में पंजाब को लूटने के लिए सौर ऊर्जा के लिए 25 साल के लिए पीपीए पर 5.97 से 17.91 रुपये प्रति यूनिट पर हस्ताक्षर किए गए, यह जानते हुए कि सौर की लागत प्रति वर्ष 18 फीसदी कम हो रही है और 2010 से आज 1।99 रुपये प्रति यूनिट है।'
ज्ञात रहे कि कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह के जल्द खत्म होने की संभावनाओं को बीते मंगलवार उस वक्त बल मिला, जब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बीते मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और कहा कि आलाकमान जो भी फैसला करेगा, वह सबको स्वीकार होगा।

Related Posts