नई दिल्ली । जल्द ही नोकिया ब्रैंड के दो शानदार फोन कंपनी एचएमडी ग्लोबल लॉन्च करने वाली है। ये शानदार फोन है नोकिया एक्सआर20 स्मार्टफोन और नोकिया 6310 । नोकिया के इन अपकमिंग स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही खूबियां सामने आ गई हैं। नोकिया एक्सआर20 और नोकिया 6310 को ब्ल्यूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जिसके मुताबिक, नोकिया एक्सआर20 में ब्ल्यूटूथ वी5.1 और नोकिया 6310 में ब्ल्यूटूथ वी5 सपोर्ट देखने को मिला है। इससे पहले नोकिया के इन दोनों फोन को रूस के रीटेल वेबसाइट पर देखा गया था।
बीते दिनों नोकिया एक्सआर20 को टीए-1362 मॉडल नंबर से रूसी रीटेल वेबसाइट पर देखा गया। माना जा रहा है कि इस फोन को एंड्राएड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और क्वालकाम स्नैपड्रेगन 480 5जी एसओसी प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। नोकिया एक्सआर20 में 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगा। नोकिया एक्सआर20 की बाकी खूबियों की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल होगा। इस फोन को 4,360 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका सेकेंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का होगा। इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
नोकिया के इस फीचर फोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 2.8 इंच का डिस्प्ले होगा। नोकिया 6310 को 8 एमबी रैम और 16 एमबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। वहीं इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा देखने को मिलेगा। नोकिया के इस धांसू फीचर फोन में 1,150एमएएच की बैटरी होगी, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसे सिंगल चार्ज पर हफ्ते भर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में डुअल सिम और एफएफ रेडियो सपोर्ट दिया गया है।रूसी रीटेल वेबसाइट के मुताबिक, नया नोकिया 6310 पहले वाले वेरिएंट से काफी अलग तरह का फीचर फोन है, जिसे हाल ही में टीए-1400 मॉडल नंबर से देखा गया है।
इकॉनमी
लॉन्च से पहले नोकिया के इन मॉडलों की खूबियां लीक -रूसी रीटेल वेबसाइट पर देखा गया दोनों मॉडल को