मुंबई, । कोरोना महामारी के कारण स्कूल-कॉलेज बंद हैं। बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जा रही है। स्कूली शिक्षा विभाग ने महाराष्ट्र में स्कूल शुरू करने के संबंध में एक ई-सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया है। यह सर्वे १२ जुलाई तक कराया जाएगा। इस सर्वे के माध्यम से कोरोना काल में विद्यार्थियों के माता-पिता और अभिभावक स्कूल शुरू करने के संबंध में अपने राय दे सकते हैं। उधर
महाराष्ट्र सरकार ने शैक्षणिक वर्ष २०२१-२२ के लिए राज्य के कोरोना मुक्त ग्रामीण इलाकों में पहले चरण में आठवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के स्कूल १५ जुलाई से शुरू करने की गाइडलाइन जारी की है, वहीं कई अभिभावक और शिक्षक बार-बार अन्य कक्षाएं शुरू करने के सन्दर्भ में पूछ रहे हैं। स्कूली शिक्षा विभाग राज्य में स्कूल शुरू करने के लिए सभी अभिभावकों और शिक्षकों का सर्वे कर रहा है। यह सर्वे आज सोमवार १२ जुलाई को रात ११ बजकर ५५ मिनट तक चलेगा। राज्य के सभी स्कूलों, शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, अधिकारियों से कहा गया है कि वे विद्यार्थियों के माता-पिता और अभिभावकों से इस सर्वेक्षण में अपने विचार दर्ज कराने की अपील करें।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में स्कूल शुरू करने के संबंध में स्कूली शिक्षा विभाग ने मांगे सुझाव - आज रात ११ बजकर ५५ मिनट तक चलेगा ई-सर्वेक्षण