यह तो सभी जानते हैं कि चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर-2' से टाइगर श्रॉफ के ऑपोजिट तारा सुतारिया के साथ बॉलिवुड में डेब्यू किया है। लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि इससे पहले ही अनन्या अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान के साथ एक फिल्म में काम कर चुकी हैं और इसी के साथ उनका स्क्रीन डेब्यू भी होने वाला था, लेकिन ऐसा कुछ हुआ कि वह होकर भी नहीं हुआ जैसा रह गया। इस बात का खुलासा खुद अनन्या ने एक बातचीत के दौरान किया है। अनन्या बताती हैं कि सुहाना के साथ उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'माय नेम इज खान' के एक सीन की शूटिंग में हिस्सा लिया था। दरअसल तब करण जौहर ने एक सीन को शूट करने के लिए सुहाना और अनन्या को बैग लेकर भीड़ के बीच में से वॉक करते हुए बाहर निकलने को कहा था। इस सीन को करने के लिए दोनों ने खूब रिहर्सल भी की। सीन शॉट ओके हुआ, लेकिन फाइनल कट में इन दोनों के सीन को हटा दिया गया, जिस कारण वो उस फिल्म से डेब्यू करती हुई दिखाई नहीं दीं। अनन्या बताती हैं कि 'मुझे वो पल याद है जबकि कि मैं सुहाना के साथ अमेरिका में एक सेट पर गई थी। वहां शाहरुख सर माय नेम इज खान फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म के लिए करण को बैकग्राउंड में कुछ लोग दिखाने थे। उन्होंने हमसे वहां वॉक करने के लिए कहा और हम दोनों इस बात से काफी एक्साइटेड हो गए। उस समय मैंने पिंक कलर की जैकेट पहनी हुई थी और इस सीन के 7-8 टेक हुए, क्योंकि हम दोनों ओवरऐक्टिंग जो कर रहे थे।' अनन्या फनी अंदाज में कहती हैं कि 'यह अलग बात है कि जब फिल्म आई तो हमने पूरी फिल्म देखी लेकिन जिस सीन का इंतजार था वो तो कभी आया ही नहीं, क्योंकि उसे काट दिया गया था। इस बात से हम काफी अपसेट भी हुए थे।' इस तरह अनन्या और सुहाना एक फिल्म में आते हुए भी आने से रह गईं और अब जबकि सुहाना के साथ बॉलिवुड डेब्यू की बात हो रही है तो वो मुमकिन ही नहीं है, क्योंकि अनन्या तो डेब्यू कर चुकी हैं। बहरहाल सभी फैंस को इन्हें साथ देखना अच्छा लगता है।
एंटरटेनमेंट
सुहाना और अनन्या साथ में कर चुकी हैं काम