YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 श्रद्धालुओं की अनुपस्थिति में जगन्नाथ की निकलेगी रथ यात्रा, दो दिन का कर्फ्यू लागू 

 श्रद्धालुओं की अनुपस्थिति में जगन्नाथ की निकलेगी रथ यात्रा, दो दिन का कर्फ्यू लागू 

पुरी । पुरी में कोरोना वायरस को देखते हुए लगातार दूसरी बार बिना श्रद्धालुओं की उपस्थिति के भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने अगले दो दिन के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया। आधिकारिक सूत्रों द्वारा यह जानकारी दी गई। सोमवार को पवित्र रथों को रवाना किया जाएगा। प्रशासन ने जगन्नाथ मंदिर से श्री गुंडिचा मंदिर के बीच तीन किलोमीटर लंबे ग्रांड रोड पर प्रतिबंध लागू किया है जहां चिकित्सा आपातकाल के अलावा अन्य सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी। कोविड के मद्देनजर इस वार्षिक धार्मिक आयोजन के सहज संचालन के लिए कम से कम 65 दस्तों की तैनाती की गई है। प्रत्येक दस्ते में 30 जवान शामिल हैं। 
पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि वे कर्फ्यू की अवधि के दौरान रविवार आठ बजे से मंगलवार रात आठ बजे तक घरों से नहीं निकलें और ग्रांड रोड पर भीड़ एकत्र नहीं करें। उन्होंने कहा कि लोग अपने टीवी पर इस उत्सव का आनंद ले सकते हैं और सरकार ने इस बाबत प्रबंध किए हैं।
 

Related Posts