YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

जदयू में मचा घमासान, नीतीश सहित वरिष्ठ जदयू नेता को भेजा त्यागपत्र •जिलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव के कार्यशैली से नाराज 22 सक्रिय जदयू नेताओं ने अपने -अपने पद से इस्तीफा दे दिया

जदयू में मचा घमासान, नीतीश सहित वरिष्ठ जदयू नेता को भेजा त्यागपत्र •जिलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव के कार्यशैली से नाराज 22 सक्रिय जदयू नेताओं ने अपने -अपने पद से इस्तीफा दे दिया

भागलपुर , | जदयू पार्टी में घमासान मच गया है । जिलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव के कार्यशैली से नाराज 22 सक्रिय जदयू नेताओं ने अपने -अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिन्हा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना त्याग पत्र भेजकर , भागलपुर जिला अध्यक्ष को बदलने की मांग की है। 

इससे पहले सभी जदयू के नेता भागलपुर कचहरी परिसर में एकत्र हुए और बैठक कर जदयू जिलाध्यक्ष के खिलाफ रणनीति बनाई। इस दौरान भागलपुर के पूर्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि मैं जिला सचिव के पद पर आसीन था। नवनिर्वाचित जदयू जिलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव पर संगीन आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि  वर्तमान जिला अध्यक्ष 5 वर्ष में तीन पार्टी बदलकर जदयू में शामिल हुए और उन्हें जिला अध्यक्ष बना दिया गया। उन्होंने कहा कि पंचम श्रीवास्तव चाटुकार से घिरे रहते हैं और पार्टी विरोधी कार्य करने वाले लोगों को महासचिव और जिला कमेटी का सदस्य बनाये हैं । जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो ही रही है। 

जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपना त्यागपत्र देते हुए जिला अध्यक्ष बदलने की मांग की है। जिससे पार्टी की साख आम लोगों के बीच मजबूत हो सके। ब्रजकिशोर सिंह ने यह भी कहा की पार्टी जब तक पंचम श्रीवास्तव को पद से नहीं हटाती है तब तक सभी उनका पुरजोर विरोध करते रहेंगे...
 

Related Posts