YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

तापसी पन्नू ने खरीदी एक और अपार्टमेंट -नया अपार्टमेंट उसी पुरानी बिल्डिंग में है खरीदा

तापसी पन्नू ने खरीदी एक और अपार्टमेंट -नया अपार्टमेंट उसी पुरानी बिल्डिंग में है  खरीदा

 हाल ही बालीवुड अभिनेत्री तापसी पन्‍नू ने उसी बिल्डिंग में एक और 3 बेडरूम अपार्टमेंट खरीदा है, जिसमें वह पूर्व से रह रही थी। एक सूत्र ने बताया, 'जब तापसी को पता चला कि उनकी सोसायटी में ही एक और अपार्टमेंट सेल हो रहा है, उन्‍होंने उसे तुरंत खरीद लिया।' सूत्र ने आगे बताया, 'तापसी की बहन शगुन जिन्‍होंने उनके घर में इंटीरियर का काम किया था, वही इस अपार्टमेंट को भी डिजाइन करेंगी। दोनों ने डिजाइन के लिए थीम पर माथापच्‍ची शुरू कर दी है और जल्‍द ही इस पर काम शुरू होगा।' बता दें, दो साल पहले तापसी ने अपने लिए 3 बेडरूम अपार्टमेंट खरीदा था। इसमें वह पिछले साल शिफ्ट हुई थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐक्‍ट्रेस ने हाल ही में अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म 'सांड की आंख' की शूटिंग पूरी की है जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी। इसके अलावा वह 'मिशन मंगल' में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्‍हा, कीर्ति, नित्‍या मेनन और शरमन जोशी के साथ दिखेंगी।इस फिल्‍म के जल्दी ही पूरी होने की संभावना जताई जा रही है।

Related Posts