भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन अवॉर्ड विजेता एन मुकेश कुमार पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाने का आरोप लगा है। इस मामले में मुकेश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) भी दर्ज की गयी है। उनके खिलाफ फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाने की एफआईआर दर्ज करवाई गई है। आरोप है कि उन्होंने सिकंदराबाद तहसीलदार से जाति प्रमाणपत्र बनवाया था। यह एफआईआर 25 जनवरी को दर्ज की गई है। इसमें मुकेश के भाई ए सुरेश कुमार का भी नाम है। उनपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया या है। तीन बार ओलिंपिक में खेल चुके मुकेश ब्राह्मण परिवार से आते हैं। 2007 में इंडियन एयरलाइन में नौकरी पाने के लिए उन्होंने जाति प्रमाणपत्र बनवाया था। इंडियन एयरलाइन के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि दोनों एससी कम्युनिटी से नहीं हैं। एक आंतरिक जांच में पता चला था कि दोनों ब्राह्मण परिवार से हैं और उन्होंने गलत तरीके से एससी का सर्टिफिकेट हासिल किया है। मुकेश ने ओलिंपिक 1992, 1996 और साल 2000 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।