बोनी कपूर श्रीदेवी की बेटी एवं बालीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के जिमवेयर की अभिनेत्री सोनम कपूर ने जमकर तारीफ की है। जाह्नवी कपूर के चाहने वालों का मानना है कि सोनम ने केटरीना को उसके कमेंट के लिए जवाब दे दिया है। यहां बता दें कि जाह्नवी कपूर के जिमवेअर को लेकर कटरीना कैफ ने हाल ही में एक चैट शो के दौरान कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें जाह्नवी के बहुत छोटे जिम शॉर्ट्स को लेकर चिंता होती है। अब इस पर जाह्नवी की ओर से तो कोई कॉमेंट नहीं आया है, लेकिन उनकी बहन सोनम ने जरूर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है, जिसे देखकर लग रहा है कि ऐक्ट्रेस ने कटरीना को उनके कमेंट का जवाब देने की कोशिश की है। जाह्नवी कपूर पर किया गया कमेंट शायद उनकी कजिन सोनम कपूर को पसंद नहीं आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जाह्नवी का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह डेनिम शॉर्ट्स और वाइट क्रॉप शर्ट पहनी दिखाई दे रही हैं। इस लुक में जाह्नवी काफी स्टाइलिश और खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। फोटो शेयर करने के साथ ही सोनम ने खास कैप्शन भी लिखा जिसमें उन्होंने जाह्नवी की तारीफ की है, 'वह रेग्युलर कपड़े भी पहनती है और उसमें भी शानदार दिखती है'। सोनम का यूं अचानक जाह्नवी का फोटो पोस्ट करने और उनके कपड़ों की तारीफ करने को कटरीना के कमेंट से जोड़ा जा रहा है। शायद यह सोनम का तरीका था अपनी कजिन को डिफेंड करने का और कटरीना को उनके कमेंट का जवाब देने का।